रसड़ा निकाय चुनाव में दो प्रत्याशी जनसंपर्क में आगे

रसड़ा (बलिया). नगर निकाय चुनाव की तिथि भले ही ना घोषित की गई हो लेकिन रसड़ा में दो प्रत्याशियों द्वारा अभी से ध्वनि विस्तारक यंत्र से पच्चीस बनाम ढाई साल बेमिसाल का चुनाव प्रचार कर जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में लगे हुए है.  वैसे तो भाजपा बसपा सपा कांग्रेस सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सहित निर्दल प्रत्याशी भी अपना गोपनीय प्रचार करने में लगे हुए हैं लेकिन चुनाव प्रचार में दो प्रत्यासी अभी आगे चल रहे है.

भाजपा से वशिष्ठ नारायण सोनी अपने 25 वर्ष के कार्यकाल का प्रचार प्रसार कर रहे है वही समाजसेवी विनय कुमार जायसवाल ढाई साल के अपने सेवा भाव के कार्यों का हवाला देकर जनता को अपने तरफ आकर्षित करने में लगे है. पच्चीस साल बनाम ढाई साल का कार्यों का लोगो में बहस भी शुरू हो गई है.

बाकी संभावित उम्मीदवार अपने डोर टू डोर प्रचार कर जनता का विश्वास जीतने में लगे हुए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से पूर्व सभासद यशवंत सिंह सपा से रमाशंकर राजभर मनोज कुमार गुप्ता एवं कांग्रेस प्रत्याशी के साथ साथ बसपा से चुनाव लड़ चुके रामजी स्टेट बसपा एवम भाजपा से चुनाव लड़ चुके राजेश जायसवाल भी द्वार भी डोर टू डोर संपर्क कर जनता का विश्वास जीतने में लगे हुए है.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’