


बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में शराब बेचने के विरोध करने पर शराब तस्करों ने पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी (40) व अविनाश तिवारी (25) की लाठी डंडे एवं लोहे के राड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया, और साथ ही हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.
http://https://youtu.be/Z1xvUWmy6Lw

जिससे गांव में दहशत फैल गई. दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है.
घायल सुनील तिवारी की माने तो लाइसेंसी असलहा से फायरिंग भी की गई. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के मुताबिक गम्भीरावस्था में वाराणसी भेजा जा रहा है.