रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव बृहस्पतिवार की शाम बंटवारे को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए. इस विवाद में पति-पत्नी घायल हो गए.
बंटवारे को लेकर हुए विवाद में नन्दलाल यादव (35), उनकी पत्नी रीना यादव (32) घायल हो गए. आस पास के लोगों ने दोनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान रीना की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.