


बेल्थरारोड. सीयर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए वार्ड नं. 101 की बीडीसी सदस्य अर्चना सिंह पत्नी आनन्द सिंह ने भाजपा की ओर से अधीकृत प्रत्याशी के रुप में गुरुवार को दिन में करीब 11.30 बजे अपने पति आनन्द सिंह के साथ अपना नामांकन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया,बेल्थरारोड नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, कौशलेन्द्र गिरि जी महाराज रसड़ा, सतीश, शशिप्रकाश चौरसिया, सतीश गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे।
अर्चना सिंह के बाद वार्ड नं. 86 के बीडीसी सदस्य दूसरे प्रत्याशी के रुप में सामने आए और नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनके प्रस्तावक व अनुमोदक भी रहे। इस मौके पर आनन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू, जितेश सिंह, दानिश भाई, अभिषेक सिंह, अब्दुल रहमान, संजय यादव, राजीव सिंह ‘‘टिल्लू‘‘, अंकूर सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सर्वेश यादव, बीडीओ गजेन्द्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत आनन्द राव सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)