![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)। नगर पालिका चुनाव में सभासद पद से 16 प्रत्याशियो ने नाम वापस लिया. वार्ड नं 8 एवं 19 से प्रत्याशियो के नाम वापस लेने से भाजपा सभासद प्रत्याशियो का निर्विरोध चुना जाना तय. अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. अध्यक्ष पद पर सात एवं सभासद पद के लिये 113 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे. वार्ड नं 8 से विजय एवं निर्दल सरिता द्वारा पर्चा वापस ले लिये जाने से भाजपा से नामांकन की हुई सरिता सिंह पत्नी यशवंत सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया. वही वार्ड नं 19 से चार प्रत्याशी आशा किरण पत्नी अशोक, रानी पत्नी संजय, बशन्ती पत्नी बिरेन्द्र, अनीता पत्नी धर्मेन्द्र द्वारा पर्चा वापस लिये जाने से भाजपा से नामांकन की हुई लक्ष्मी पत्नी प्रफुल्ल कुमार का भी निर्विरोध चुना जाना तय हो गया. वार्ड नं 3 से शब्बीर अहमद, प्रमोद, वार्ड 6 से वकील अंसारी, वार्ड 7 से निवर्तमान चैयरमैन वशिष्ठ नरायन सोनी, वार्ड 9 से सुरेन्द्र, वार्ड 10 से जावेद, वार्ड 12 से अजय, वार्ड 13 से त्रिलोकी तथा 20 से पूनम पत्नी रामजी ने अपना पर्चा वापस लिया. अध्यक्ष पद के लिये निवर्तमान चैयरमैन वशिष्ठ नरायन सोनी की पत्नी पूर्व चेयरमैन मोती रानी निर्दल, भाजपा से सुनीता देवी पत्नी राजेश गुप्ता, बसपा से रामजी स्टेट की पुत्र वधु प्रियंका गुप्ता पत्नी रोहित कुमार, सपा से शकुन्तला देवी पत्नी वनारसी प्रसाद वर्मा निर्दल, सपना गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता एवं मंजू पत्नी रामजी प्रसाद प्रत्यासी है. भाजपा के दो सभासद निर्विरोध चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी जा इजहार किया.