गाजीपुर। पुलिस अधिक्षक अरबिन्द सेन के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर आजमगढ़ बार्डर के भिलिहीली के पास बहरियाबाद पुलिस ने शनिवार की शाम जनपद के अपराधियों में वांक्षित पंकज सिंह पुत्र राम अवध सिंह ग्राम इस्माइलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ एवं सन्तोष राम पुत्र नन्द लाल राम भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को एक पल्सर मोटर साइकिल, एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल एवं एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दोनो गाड़ियों का नम्बर बदल कर प्रयोग किया जा रहा था. पता करने पर ज्ञात हुआ कि लखनऊ के थाना हुसैनगंज एवं गाजीपुर के थाना सादात में मोटर साइकिल चोरी के सन्दर्भ में रिपोर्ट पंजीकृत है. इस टीम में दुर्गेश्वर मिश्र थानाध्यक्ष बहरियाबाद, उप निरीक्षक रमेश कुमार, कां मनोज सिंह, कां रविन्द्र यादव एवं कां गौरव राय शामिल रहे.