सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव के समीप हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में बिजेंद्र सिंह (30) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया. उक्त गांव निवासी बिजेंद्र सिंह किसी कार्य से घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कही जा रहे थे. वह ज्योंही मुड़यारी गेट के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही दूसरे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दिया. मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि वह रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण के लिए भेज दिया.