बस की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

नगरा (बलिया)। नगरा बेल्थरा मार्ग पर जहांगीरपुर के निकट पेट्रोल पम्प के पास रविवार शाम 5 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइकसवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें – एनडीआरएफ व फ्लड पीएसी राहत कार्य संभालेगी

स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल पीएचसी नगरा पहुंचाया. दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें बलिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों घायल इनामीपुर ब्लाक नगरा के रहने वाले हैं और उनका नाम क्रमशः विजयानंद राम और सुरेंद्र राम है. वे गांव ककरोसा बेल्थरा रोड के पास से मालीपुर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें – गंगा ने 2013 का रिकार्ड तोड़ा, ट्रेनों का रूट डाइवर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’