


बांसडीह (बलिया)। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देशन में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने राजपुर में छापेमारी कर दो लोगों को अस्सी लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि कहीं से कच्ची शराब बेचने के राजपुर में आई हैं, तो प्रभारी निरीक्षक ने अपने एसआई प्रताप नरायण, सिपाही रामनगीना यादव व भोलानाथ के साथ राजपुर में छापेमारी की और उस दौरान पुलिस ने अस्सी लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब से साथ दो लोगो को पकड़ लिया, जिसमे राजपुर निवासी महेश बिंद और सुग्रीव बिंद थे. दोनों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर जेल भेज दिया.
