51 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार

सुखपुरा (बलिया)। स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार की रात सूरजपुरा मोड़ से 51 किग्रा गांजे के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली सूचना के बाद शुक्रवार की दोपहर से सूरजपुरा मोड़ के पास पुलिस ने घेरा बन्दी कर रखी थी. इसी बीच मोटर साइकिल सवार दो लोग बांसडीह की तरफ से आते दिखाई दिए. जिन्होने बीच मे दो बोरा भरा हुआ रखा था.जब उस बोरे को खोलकर देखा गया तो उसमे गांजा था. जिसका वजन एकावन किलो दो सौ सत्तर ग्राम था. कड़ाई से पूछ ताछ पर दोनो ने बताया कि वे लोग बिहार से गांजा लाकर भिमपुरा व आसपास के क्षेत्रो मे इसका व्यापार करते हैं. अभियुक्तो का नाम अजीत कुमार यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी बाराडीह नवाही पट्टी थाना भिमपुरा व शिवकुमार पटेल पुत्र महेश पटेल निवासी महमुदपुर थाना बड़ेसर जिला गाजीपुर है. पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष संजय कुमार द्विवेदी, एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय व विनीत राय, सत्येन्दर राय आदि लोग थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’