ढाई लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

बलिया। रविवार को स्वाट व फेफना पुलिस ने सागरपाली के पास बोलेरो से चुनाव में वितरित करने जा रही चंडीगढ़ निर्मित 2.5 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही कोतवाली क्षेत्र निवासी चालक रमेश कुमार यादव पुत्र उमाशंकर यादव व श्रवण यादव पुत्र भृगु यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 60, 63, 72 (ड़) आबकारी एक्ट एवं 171 (ज) भादवि का अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही चालान कर दिया, जहां से जेल भेज दिया गया.

फेफना थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि रसड़ा की तरफ से शराब की खेप आ रही है. इसकी सूचना स्वाट टीम प्रभारी को देखते हुए खुद फेफना तिराहा पर आकर वाहन चेकिंग शुरू कर दिए. पुलिस को शराब लदी बोलेरो को शहर की तरफ जाने की सूचना मिली. पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए सागरपाली के पास उन्हें घेर लिया. इसमें सवार दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर वाहन की जांच की. इसमें 40 पेटी में 480 बोतल चंडीगढ़ निर्मित शराब मिली. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब चुनाव में बांटने के लिए एक प्रत्याशी द्वारा मंगाया गया था. एसओ अतुल सिंह ने बताया कि ब्यासी के ही रहने वाले सन्नी सिंह रसड़ा से इन्हें गाड़ी उपलब्ध कराते है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’