भाजपा नेता को बरछी मारने के आरोप में दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

Two accused arrested with weapons for spearing BJP leader
भाजपा नेता को बरछी मारने के आरोप में दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार को दो व्यक्तियों के बीच हुए जमीनी विवाद में चल रही पंचायत में भाजपा नेता अजित कुमार सिंह को बरछी मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

सुल्तानपुर में पंचायत के दौरान भाजपा मनियर मंडल के महामंत्री अजीत सिंह को गांव के युवकों ने दाहिने कमर में बरछी मारकर घायल कर दिया था. मामले में अजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अखिलेश बिंद उर्फ छवांगुर व रमेश बिंद के खिलाफ धारा 323,504,506,307 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

घटना के बाद पुलिस कप्तान द्वारा आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे. आदेश के क्रम में कारवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को सुल्तानपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’