बीस हजार के इनामिया बदमाश को पुलिस ने दबोचा

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना के तिरनईखिजीरपुर गांव से एसओजी की मदद से उभांव पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर 20 हजार के इनामी बदमाश तुफानी मुसहर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध भरा हुआ तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तिरनईखिजीरपुर निवासी तुफानी मुसहर की पुलिस को पिछले पांच वर्ष से तलाश थी. इसके खिलाफ उभांव थाना में डकैती का मुकदमा दर्ज है. गत 5 मई 2013 को उभांव थाना के अटवां गांव में हुए डकैती के मामले में पुलिस ने आठ बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. इसमें सात पहले से ही पुलिसिया गिरफ्त में आने के बाद जेल में है. जबकि उक्त आरोपी बदमाश लगातार फरार चल रहा था. इसे एसपी के निर्देश पर बुधवार की रात पुलिस ने बदमाश को उसके गांव से ही दबोच लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’