रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव में सोमवार की सांय समरसेबुल चालू करते समय एक महिला करेण्ट की जद में आने से झुलस गयी. आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आए. जहाँ इलाज कराया जा रहा है.
मंगरौली निवासी अलीशा यादव 28 वर्ष पत्नी अरविंद यादव समरसेबुल चालू करने गयी तो समरसेबुल में करेण्ट उतर गया जिससे गम्भीर रूप से झुलस गयी.