एक दर्जन घायल
बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित बैरिया तहसील मोड़ के समीप यात्रियों से भरी टेम्पो को अपर आयुक्त के काफिले में चल रही किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे टेम्पो सवारी सहित खाई में पलट गई. दुघर्टना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है. वहीं गम्भीर रूप से घायल कुमारी लक्ष्मी पुत्री मनन सिंह निवासी रामपुर बाजिदपुर को बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बैरिया से सवारी लेकर टेम्पो दलनछपरा जा रही थी कि उसी बीच क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर वापस लौट रहे अपर आयुक्त के काफिले में शामिल किसी गाड़ी ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दिया. काफिला आम तौर पर एक्सीडेंट कर भागने वाली गाड़ियों की तरह आगे निकल गया. सूचना पर बैरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया. घायलो में दोकटी थाना क्षेत्र के बाजीदपुर निवासी राजेश कमकर 35 वर्ष, निधि पाण्डेय पुत्री बब्बन पाण्डेय उम्र 15 वर्ष, चंद्रा पाण्डेय पुत्री देवानन्द पाण्डेय 16 वर्ष, नेहा पाण्डेय पुत्री बब्बन पाण्डेय 26 वर्ष, खुशबू पाण्डेय पुत्री लालजी पाण्डेय 17 वर्ष, रिंकू देवी पत्नी दिनेश पाण्डेय 45 वर्ष है.