


बलिया। बहुजन समाज पार्टी के बलिया सदर प्रत्याशी व पूर्व मंत्री नारद राय मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे बलिया पहुंच रहे हैं.
नगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचने पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा सागरपाली, नसीराबाद, धरमपुर, मुबारकपुर, सर्फुउद्दीनपुर, खोरी पाकड़, माल्देपुर, जलालपुर, बहेरी, चित्तू पांडे चौराहा, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम, सतीश चंद्र कॉलेज चौराहा, नागाजी शिशु मंदिर, भृगु मंदिर, जापलिनगंज, दुर्गा मंदिर, बालेश्वर मंदिर, विजय सिनेमा रोड, लोहा पट्टी, चमन सिंह बाग रोड, गुदरी बाजार में उनका स्वागत होगा. नगर विधानसभा इकाई के बसपा अध्यक्ष कमलेश भारती ने बताया कि मंगलवार को ही सायं 5:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर संस्थान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. श्री भारती ने बताया कि बसपा कार्यकर्ता अंबेडकर संस्थान में बसपा प्रत्याशी नारद राय का स्वागत करेंगे.
