झरकटहां टीएस बन्धे पर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के झरकटहां टीएस बन्धे पर स्थित डईनियां ढाला के समीप गुरुवार की देर सायं हुई मारपीट व झोपड़ी जलाने के मामले में अलग अलग दो मुकदमे दोनों पक्ष की तहरीर पर दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गई है.

शुक्रवार को देर शाम थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने भी घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही कार्रवाई हेतु रेवती पुलिस को आदेशित किया था. पुलिस अधीक्षक ने तस्करा डालकर गिराए गये थाने के आवास सम्बन्धित जानकारी भी ली तथा पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कप्तान ने बिहार सीमा से लगे गोपालनगर पुलिस चौकी के बाबत जानकारी ली. पुलिस ने अवधेश पासवान की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ दफा 147, 436 व 3/2/5 दलित एक्ट के तहत छह लोगों पर तथा सुरेश यादव की तहरीर पर दफा  147,148, 323, 504, 506, 336 के तहत 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’