

सिकन्दरपुर,बलिया. बेल्थरा मार्ग पर करमौता में स्थित एचपी गैस गोदाम के समीप गुरुवार की दोपहर इनोवा कार और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनोवा कार में सवार 6 लोग बलिया से बेल्थरा तहसील के लिए जा रहे थे. वे जैसे ही करमौता स्थित एचपी गैस गोदाम के पास पहुंचे कि सामने से आ रहें बाइक सवार 18 वर्षीय नितेश राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी पिंढ़रा कोतवाली बांसडीह अपनी बहन को नवानगर स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में छोड़कर वापस आ रहा था.
इस दौरान वह बाइक लेकर मुख्य मार्ग से अचानक मुड़ गया, जिससे सामने से आ रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में बाइक सवार नितेश राजभर व इनोवा कार मे सवार आदित्य पाण्डेय (46 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. इस घटना में इनोवा कार में सवार अन्य 5 लोग बाल बाल बच गए.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)
