व्यक्तिगत वर्चस्व कायम करने की कोशिश लोकतंत्र के लिए खतरनाक

रसड़ा (बलिया)| रामलीला मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई. आगामी विधान सभा चुनाव के लिये रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी सुनील कुमार सरदासपुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा की गयी नोट बंदी की गलत नीतियों के चलते आम नागरिक परेशान हैं.

स्थानीय नेताओं के द्वारा व्यक्तिगत वर्चस्व कायम रखने के लिए गंदी राजनीति को लोकतंत्र के लिये ख़तरा बताया. आगामी विधानसभा चुनाव में इन नेताओं के कारगुजारियों को जनता तक कार्यकर्ता पहुंचाएंगे. कार्यकर्ताओं को कमर कसकर विधान सभा चुनाव में तैयार रहने का आह्वान किया. 25 दिसम्बर बड़ा दिन पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई भी दिया. इस बैठक में छोटेलाल वर्मा, दिनेश शर्मा, उमेश कन्नौजिया, विजय कुमार, अश्विनी कुमार शर्मा उर्फ़ मन्टू कुलदीप आदि रहे. संचालन रमेश कन्नौजिया ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE