कोहरे में ट्रक ने ली बाइक सवार की जान, दूसरा गंभीर

गाजीपुर। बिरनो थानान्तर्गत राजापुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे ट्रक से बाइक की टक्कर में बाइक सवार रमेश राजभर (50) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा सनोज राजभर (30) घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद चालक मय ट्रक भाग निकला. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू की अगुवाई में हाईवे जाम कर दिया.

भाजपा नेता का कहना था कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा तथा घायल को इलाज के खर्च के साथ आर्थिक मदद दी जाए. रास्ता जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. कुछ देर बाद सदर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा तथा सीओ कासिमाबाद हृदयानंद सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक आश्रितों को किसान दुर्घटना बीमा के साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत मदद दिलाई जाएगी. उसके बाद रास्ता जाम खत्म हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक उस समय कोहरा था. उसी बीच गाजीपुर से तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक सामने से आए बाइक सवारों को धक्का मारते हुए निकल गया. रमेश राजभर गन्नापुर चट्टी पर ठेला लगाता था. वह बंतरा का रहने वाला था, जबकि सनोज बिजापतपुर का रहने वाला है. उस समय वह दोनों मरदह से अपने घर लौट रहे थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’