ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार को, आक्रोशित भीड़ पर लाठी चार्ज

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सुखपुरा चौराहे पर बुधवार को देर रात एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक समेत भाग निकला. इस हादसे में साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

घटना के बाद जब आम लोग चौराहे पर जुटे तो पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में लाठीचार्ज कर दिया.  इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.  बताया जाता है कि पुलिस घरों में घुस कर लोगों के साथ मार पीट कर रही है. नतीजतन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. इलाके में तनाव का माहौल है. हादसे में मृत साइकिल सवार की खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’