कैथवली में ट्रक ने ली रिटायर फौजी की जान

बलिया। सुखपुरा-बांसडीह मार्ग पर कैथवली स्थित सेंट्रल बैंक के समीप बुधवार की शाम करीब पांच बजे सड़क के किनारे लगे बाजार में सब्जी खरीदते समय अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड सेना के जवान की मौत हो गई. घटना आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही जाम लगा यातायात ठप कर दिया. इसके चलते इस मार्ग पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. सुखपुरा पुलिस ने चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया है.

sukhpura_1

बताया जाता है कि सुरेश सिंह (60) निवासी धनौती शाम को बाइक से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे. कैथवली गांव के सामने सड़क की पटरी पर ही बाजार लगता है. वह बाइक खड़ी कर दुकान से सब्जी खरीद रहे थे. इसी बीच तेज गति के ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना को जब तक लोग समझ पाते चालक तेजी से सुखपुरा की तरफ भाग निकला. पुलिस ने सुखपुरा चौराहे पर ट्रक को पकड़ लिया. इधर, घटना से आक्रोशित जनता ने जाम लगा दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही सुरेश सिंह का पुत्र संजय सिंह व अन्य करीबी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व कोतवाली निरीक्षक आरआर यादव के घंटों समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. नायब तहसीलदार ने शासन से मिलने वाली हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’