आज़ादी की हुंकार में देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकली तिरंगा यात्रा

बलिया. आज़ादी की हुंकार कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बुधवार को चित्तू पांडेय चौराहा से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 युवाओं के द्वारा देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई.

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के द्वारा चित्तू पांडेय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर चित्तू पांडेय चौराहा से रवाना किया गया. यात्रा के समापन पर सभी युवाओं के द्वारा महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया. इसके उपरांत युवाओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति पर वक्तव्य दिए गए और आज़ादी के गाने गाकर शहीदों को याद किया गया.

पुलिस बैंड वे द्वारा राष्ट्रधुन का वादन भी किया गया. उक्त कार्यक्रम में जीजीआईसी व जीआईसी के बालक व बालिकाओं के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया. मुख्य रूप से जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, डॉ इफ्तिखार खां, आस्था कुमार, अभिषेक, सोनू देव व अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’