बांसडीह, बलिया. हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम सफल बनाने और आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से आज भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में बांसडीह नगर पंचायत में तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी.
आयोजित बाइक रैली में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुये भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारों के साथ पूरे माहौल को देशभक्ति मय बना दिया.
स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद पंडित रामदहीन ओझा के आवास से जनजागरूकता बाइक रैली प्रारंभ होकर गुदरी बाजार,बड़ी बाजार होते हुये बाँसडीह तिराहे से होकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर जाकर समाप्त हुआ.
बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तब सफल होगा जब हर घर पर तिरंगा झंडा लगा हुआ हो एक भी घर बिना तिरंगा लगे न हो.
श्री ओझा ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव हम पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाये. इस मौके पर मण्डल महामंत्री नवीन सिंह,तेजबहादुर रावत,मूनजी गोड़,राजेन्द्र सिंह,बबलू सिंह,विवेक गुप्ता,चन्द्रबली वर्मा,निर्मल सिंह,अनिल वर्मा,राजनरायन सिंह,अखिलेश तिवारी सहित आदि बड़ी सख्या में युवा और कार्यकर्ता शामिल रहे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)