नगरा, बलिया.लोकतंत्र रक्षक सेनानी मुनीश्वर भाई कुशवाहा की दसवीं पुण्य तिथि पर जनता ग्राम विकास संस्थान में शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई. पुण्यतिथि पर मुनीश्वर भाई के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
अपने संबोधन में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी मुनीश्वर भाई कुशवाहा त्याग व शालीनता की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने अपने जीवन काल में कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. उनके बताए मार्ग का अनुसरण करके ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुनीश्वर भाई वास्तव में समाजवादी थे.
अवकाश प्राप्त शिक्षक दिनेश्वर सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज इंसान के अंदर से सामाजिकता समाप्त होती जा रही जिससे कार्य संस्कृति का भी अभाव हो रहा है. धनकमाऊ संस्कृति सब पर हावी है जिसमें विकास की चर्चा कागजों में की जा रही है. मुनीश्वर भाई ने आपातकाल की यातनाओं को सहा था, वे समाज के अंतिम पायदान पर चलने वाले व्यक्ति से बेहद प्रेम करते थे. उनके दोनों पुत्र सम्मान के पात्र हैं जिन्होंने अपने पिता की याद को आज भी जिंदा रखा है. इस दौरान दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रधान संजय वर्मा, प्रमोद यादव, महेश वर्मा, विद्याभूषण, उमेश चंद्र कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह, कमलेश वर्मा आदि मौजूद थे. डॉ शशि प्रकाश कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)