


नगरा, बलिया. नगरा के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ अयोध्या सिंह की 45 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शिक्षाविद डा. विजयनारायण सिंह व पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डा. विजय नारायण सिंह ने कहा कि डा. अयोध्या सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नही किया. वे गरीबों से स्नेह करते थे. आज वे हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं.
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गीताशरण सिंह ने कहा कि डा. अयोध्या सिंह जैसे बिरले ही पैदा होते हैं, वे टूटना जानते थे झुकना नहीं. उनकी कमी इस समाज को हमेशा खलती रहेगी.

श्रद्धांजलि सभा में युवा समाजसेवी राहुल सिंह व सोना सिंह ने दौ सौ जरुरतमंद महिलाओं को कंबल दिए. इस मौके पर डा. अयोध्या सिंह के पुत्र प्रेम प्रकाश सिंह व अरविंद नारायण सिंह, काशीनाथ जायसवाल, दिनेश ठाकुर, रामायण ठाकुर, राजीव सिंह चंदेल, शशिधर सिंह,अवध नारायण यादव, जितेंद्र सिंह बबलू, डॉ बजरंगबली सिंह आदि मौजूद रहे.