दुबहर, बलिया. काकोरी कांड के वीर बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला, ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस 19 दिसंबर के मौके पर मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने रविवार की देर शाम दीपदान वीर शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रथम शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक स्थल पर जाकर काकोरी कांड के वीर शहीदों तथा हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 सुरक्षा अधिकारियों कोअपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मंगल पांडे के पैतृक गांव में इस मौके पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि देश के नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह राजनीति से अलग होकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों तथा देश के सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं सैनिकों को शहीद होने पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें ऐसा करने से युवाओं को सीख मिलेगी और देश के खातिर बलिदान देने में वे हिचकी चाहेंगे नहीं युवाओं को प्रेरणा देना ही मंच के गठन का उद्देश्य है इस मौके पर स्मारक स्थल पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देने वालों मेंअरुण कुमार साहू, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी ,नितेश पाठक ,पन्नालाल गुप्ता, रविंद्रपाल मुखिया, अजीत पाठक, डॉ सुरेशचन्द्र प्रसाद, श्रीभगवान साहनी, गंगासागर राम, संतोष जायसवाल आदि लोग शामिल रहे .
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)