सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सभी मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

मनियर, बलिया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत का समाचार मिलने के बाद मनियर परशुराम स्थान पर बुधवार को 2 मिनट का मौन धारण कर और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मदन सचेस सहित आदि वक्ताओं ने कहा कि भारत ने महान सपूत को खोया है. आज भारत के लिए बहुत दुखदाई समय है. इस मौके पर मदन सचेस, मदन पाठक, मोनू सिंह, मुश्ताक अहमद, हर्शल सिंह, अमन, विवेक सिंह, संजय साहनी, राहुल सिंह,हरे राम चौहान,शुभम मणिक, रजनीश खरवार, बब्लू गुप्ता, रूपेश, राजू सोनी, गोलू गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे.

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

 

गड़वार. गड़वार कस्बा स्थित पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक कार्यालय पर पूर्व सैनिकों द्वारा शोक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कुन्नूर में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 लोगों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया. ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इससे देश को अपूर्णीय क्षति हुई है. प्रवक्ता रामबदन सिंह ने कहा कि देश सदैव जनरल रावत की वीरता को याद रखेगा. बैठक के अंत में कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रहकर गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस मौके पर अशरफ खान,जनार्दन सिंह,निजामुद्दीन अंसारी,राधेश्याम वर्मा,दुलार राम,विभूति नारायण, केशव प्रसाद,रमेश वर्मा आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’