शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर पैतृक गांव नारायणपुर में दी गई श्रद्धांजलि

बांसडीह,बलियाः कश्मीर में आंतकवादियों की गोली से शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव नारायणपुर स्थित शहीद बृजेंद्र सिंह स्टेडियम परिसर में श्रद्धांजलि दी गई. एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद प्रतिमा पर फूल व माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह 15 सितम्बर 2017 को उरी सेक्टर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे. उनकी शहादत पर 15 सितंबर को प्रतिवर्ष क्षेत्र के लोगो द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरूआरबारी ब्लाक प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह ने कहा की शहीदों की शहादत को कभी भूलाया नही जा सकता है. उनके कर्मठता के साथ देश की रक्षा करना अविस्मरणीय है. आज के युवाओं को शहीद बृजेन्द्र से प्रेरणा लेकर देश सेवा मे अपना योगदान देना चाहिए.

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए एनसीसी के छात्रों ने मार्च पास्ट परेड कर सलामी दी तथा किडजी करियर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि युवा नेता उत्कर्ष सिंह, बीडीओ बेरूआरबारी संतोष कुमार यादव,  सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर बृज किशोर सिंह , शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह के पिता अशोक सिंह, अभिनव सिंह चंचल ,  रिंकू सिंह , शहीद की पत्नी सुष्मिता सिंह, फतींगन सिंह, अखिलेश सिंह, रवि सिंह, मुन्ना सिंह,  प्रवीण सिंह,  राकेश गुप्ता, अनिल सिंह, व्यास मुनि यादव, पंकज सिंह आदि थे.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE