सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि, नक्सली हमले की भर्त्सना

दुबहर (बलिया)। सुकमा में सीआरपीएफ  के जवानों पर  नक्सलियों के हमले से 24 जवानों के शहीद  होने की सूचना पर मंगल पांडेय विचार मंच ने मंगलवार को नगवा स्थित कार्यालय पर एक बैठक आयोजित कर सभी शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर मंच के संरक्षक अखार निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि देश के अंदर भी कुछ गद्दार अभी भी बाकी है जो हमारे देश की रखवाली कर रहे सैनिकों की बेवजह जान लेने पर तुले हुए हैं.

उन्होंने उन तमाम शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लोगों को कहा कि पूरा देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है. सरकार को चाहिए कि देश के बाहरी दुश्मनों के साथ साथ भीतर के दुश्मनों से निपटने की सफलतम योजना बनानी चाहिए, ताकि बेवजह हमारे प्राणों की रक्षा कर रहे सैनिक न मारे जाएं. बैठक में मुख्य रूप से गणेश जी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, अंजनी सिंह, अरुण कुमार, डॉ. ब्रिकेश पाठक, डॉ. हरेंद्र यादव, अजय पांडेय, सूर्यप्रताप यादव, अख्तर अली, संजय जयसवाल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद डॉ. सुरेश चंद प्रसाद, डॉ अखिलेश सिंह, तिरुपति पान्डेय, बामदेव मिश्रा, नीरज गुप्ता, रणजीत कुमार, नसीम वारसी, विमल पाठक, अजीत पाठक आदि लोग रहे.