रसड़ा (बलिया)। अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज के प्रांगण में शहीद बीएसएफ जवान की स्मृति में लगे शिलापट का अनावरण रविवार को किया गया. विद्यालय के शहीद छात्र शशिकान्त पाण्डेय के तैल चित्र पर पर प्रधानाचार्य रामायण सिंह, बीएसएफ के मुख्य आरक्षक धूप नरायण सिंह एवं परिजनों समेत अध्यापकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बीएसएफ के मुख्य आरक्षक धूप नरायण सिंह एवं प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने शहीद की बुआ सावित्री त्रिपाठी को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. शहीद का शिलापट्ट का अनावरण प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने किया.
बलिया LIVE की आज की टटका खबरें
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के नसरथपुर निवासी शशिकान्त पाण्डेय पुत्र बृजविलास पाण्डेय का जन्म 24 जुलाई 1984 को हुआ था. 24 जनवरी 2004 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए. 102 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में आरक्षक के पद पर वे कार्यरत थे. 30 जुलाई 2007 को गोकुलनगर (त्रिपुरा) में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शशिकान्त पाण्डेय शहीद हो गए. गौरतलब है कि उस दिन आरक्षक शशिकान्त पाण्डेय सीमा सुरक्षा बल की बीओपी आईसी नगर में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अचानक स्मगलरों के समूह ने उन पर हमला बोल दिया. स्मगलरों के इस हमले में आरक्षक शशिकान्त पाण्डेय गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. भारत माता की रक्षा करते वे वीर गति को प्राप्त हो गए. फिलहाल शहीद शशिकान्त के परिजनों में पिता बृजविलास पाण्डेय, माता कान्ती देवी और पत्नी दीपिका पाण्डेय मौजूद हैं. इस मौके पर जय प्रकाश पाण्डेय, हरेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र नाथ सिंह, अवधेश त्रिपाठी, प्रभु नारायण चौबे, अजीत कुमार गुप्ता, अजय सिंह, बलवंत कुमार, गौरी शंकर सिंह, उदय करन सिंह, मोहन सिंह, मनोज पाण्डेय, धनपाल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें