समाजसेवी चंद्रदीप सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Tribute paid to social worker Chandradeep Singh on his tenth death anniversary
समाजसेवी चंद्रदीप सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
राज्य मंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी रहे मौजूद

रसड़ा (बलिया). छितौनी स्थित ब्लाक प्रमुख आवास पर बुधवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख एवम समाजसेवी चन्द्रदीप सिंह की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता समाजसेवी बुद्धजीवी एवम शिक्षक समाज के लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख देवकी सिंह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण एवम श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया.

दर्जा प्राप्त मंत्री वाल्मिकी त्रिपाठी ने कहा कि चन्द्रदीप सिंह वादे के पक्के थे. हमेशा ही समाज की बुराइयों एवम कुरीतियो के खिलाफ संघर्ष करते रहे. इनके संघर्षों को हमेशा ही याद रखा जाएगा. समाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इनके पुत्र सतीश सिंह ने गरीबो एवम असहायों को भोजन कराकर उपहार भेट किया. इस मौके पर नपा चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, प्रबंधक प्रमोद सिंह, रामप्रताप सिंह, अरुण सिंह मुन्ना, निर्भय सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुभाष सिंह, सुशील सिंह, सुधीर सिंह, सत्य नारायण यादव, केशव सिंह आजाद, राधेश्याम यादव, भूपेंद्र सिंह, बबलू सिंह, टुनटुन सिंह, संतोष पाण्डेयआदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

  • रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’