

श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
बलिया. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी बहेरी बलिया के कैंप कार्यालय पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रदीप चौरसिया को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रदीप चौरसिया जी अपने पूरे जीवन में गरीब मजलूम की आवाज उठाते रहे, पत्रकारिता जगत में उनका एक अहम मुकाम था, वो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे, उन्होंने पूरी जिंदगी में कभी भी पत्रकारिता के साथ समझौता नहीं किया था,हमें हमेसा प्यार दुलार देने वाले अपने अभिभावक खो दिया.

इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला संगठन मंत्री मुदसीर अंसारी,जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला मीडिया प्रभारी अनीस अहमद,जिला सचिव दीपक यादव,जिला कार्यसमिति का सदस्य नियाज अहमद,सनाउल्लाह खान,संपत लाल,राम कुमार राजभर,छोटन राजभर, त्रिभुवन राम आदि लोग मौजूद रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट