वृक्षारोपण अभियान: 40.40 लाख पौधों का हुआ रोपण, मंत्री दयाशंकर सिंह, डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने लगाए पौधे

Dayashankar plantation

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

के के पाठक, बलिया

बलिया. शनिवार को जनपद में एक ही दिन में 40.40 लाख पौधों का रोपण किया गया. इसमें वन विभाग ने 11.05 लाख एवं अन्य 18 कार्यदायी संस्थाओं ने 29.35 लाख पौधों का रोपण किया. जनपद में वन विभाग द्वारा स्थापित शक्ति वन कृष्ण विहार कालोनी से चन्दुकी तक नहर किनारे वृक्षारोपण किया गया.

वृक्षारोपण कार्य में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कदम्ब एवं महोगनी का पौधा लगाया. उन्होंने वृक्षारोपण के बाद वन प्रभाग द्वारा आयोजित पौध भण्डारा में उपस्थित स्कूली बच्चों एवं एन०सी०सी० कैडेट्स को पौध भेंट किया गया. मंत्री ने संदेश दिया कि आप पौधों को लगाएँ और इनकी सुरक्षा करें तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को वितरित पौधों को लगाने एवं जीवितता सुनिश्चित करेंगे.

Dm Ballia Plantation 4040

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने महुआ का पौध एवं मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने महोगनी का पौध लगाया. जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी डा० बलकार सिंह ने नीम का पौधा लगाया. उन्होंने जनपद में भ्रमण कर वृक्षारोपण कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय, धरहरा के प्रांगण में पीपल का पेड़ लगाया. धनौती बेरूआरबारी में नोडल अधिकारी ने आम का पौध लगाया.रसड़ा में क्रमशः पीपल, सहजन एवं जामुन का रोपण किया गया.

Dm Ballia Plantation

डीएफ़ओ अभिषेक आनंद ने नोडल अधिकारी को मोमेन्टो के रूप में गमले में स्थापित मनोकामनी का पौधा भेंट किया. पूरे जनपद में वन विभाग एवं समस्त कार्यदायी संस्थाओं, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा आमजनमानस ने भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया.

मुरली छपरा में हर मांगलिक कार्यों के अवसर पर पौधारोपण करने का लिया संकल्प

बैरिया, बलिया. विकास खण्ड मुरली छपरा के ग्राम पंचायत ह्रदयपुर में सार्वजनिक जगहों, सड़को एवं मनरेगा से नवनिर्मित तालाबों के किनारे फलदार, छायादार एवं शोभा कार पौधों का वृक्षारोपण गांव की जनप्रतिनिधि मुन्नी देवी एवं सचिव योगेश चौबे व बी. सी. सुशील दूबे के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोनू पाठक ने क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों,समाजसेवियों,और नौजवान साथियों को जनांदोलन के रूप में युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण करने हेतु अपील करते हुए कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्त्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते .वृक्ष हमारे स्वास्थ्य जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. वृक्ष हमें आक्सीजन,फल, फूल, इंधन, लकड़ियां, औषधि, कागज आदि सहित मानव जीवन की सभी आवश्यकताएं प्रदान करते है.

Murli Chhapra Plantation

पंचायती राज विभाग के बी.सी. सुशील दूबे ने बताया कि विकास खण्ड मुरली छपरा के प्रत्येक ग्राम पंचायत में औसतन 500 पौधे लगाए जा रहे है इसी के तहत माडल ग्राम पंचायत ह्रदयपुर को ग्रीन ह्रदयपुर -क्लीन ह्रदयपुर बनाने हेतु ये अभियान चलाया जा रहा है.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’