स्वास्थ्य शिविर में दो सौ लोगो का हुआ उपचार

दुबहड़(बलिया)। आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवपुर दीयर नई बस्ती के तत्वावधान में बुधवार के दिन प्राथमिक विद्यालय नगवां पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सकों ने लगभग दो सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें दवाओं का वितरण किया. इस मौके पर सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन करके प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने किया. इस अवसर पर उपस्थित आयुर्वेद के चिकित्सक डॉ सतीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद से बढ़िया उपचार कुछ नहीं हो सकता. क्योंकि आयुर्वेद की दवाओं का कोई दुष्परिणाम नहीं होता है.
उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से नियमित व्यायाम एवं अपने आहार पर नियंत्रण रखने के साथ ही आयुर्वेद के चिकित्सकों से इलाज कराने की सलाह दी. इस मौके पर योगा प्रशिक्षक सन्तोष कुमार ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार के योगासन सिखाते हुए इसे नियमित करने की सलाह दी. इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ श्रीधर पांडेय, संतोष कुमार, विनोद पाठक, रवि शंकर पाठक, मंजू श्रीवास्तव, मनोज पान्डेय, पवन चौबे, उमाशंकर पाठक, गणेश यादव, राज कुमार पांडेय, जीउत प्रसाद, हिमांशु पाठक, ईश्वर चौधरी, मुन्ना पाठक, मुन्ना शाह, छठुलाल आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’