नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सैकड़ो लोगों का उपचार

चश्मा व दवाएं वितरित, चिन्हित किए गए मोतियाबिंद रोगी, होगा उपचार

सिकन्दरपुर(बलिया)। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में तहसील क्षेत्र के योगी नाथ इंटर कॉलेज जमुई के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को जांच कर दवाई व चश्मा वितरित किया गया. वहीं मोतियाबिंद के मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया. संस्था के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था गरीबों के इलाज के लिए गांव गांव में शिविर लगाकर नि:शुल्क जांच कर निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराती है. जिसके लिए संस्था स्वयं खर्च वहन करती है. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा, मार्कण्डेय शर्मा, सौरभ मिश्र, सतीश मिश्र, गजेंद्र यादव, डा आनंद राय, सर्वजीत कुमार, मोहन प्रशाद, शिवम पाठक, अरविंद राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’