

सुखपुरा(बलिया)। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो को ईलाज के लिए निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को बुढ़वा शिवमंदिर पर किया गया.
“आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत करनई होम्योपैथी अस्पताल के चिकित्सक डा. सतीश कुमार सिंह ने इस दौरान करीब पचपन मरीजों को देखा. फार्मासिस्ट डा.अमित कुमार वर्मा ने सभी मरीजों को दवा वितरित किया. इस दौरान जिला होम्योपैथीक चिकित्साधिकारी डा. सरोज कुमार गुप्ता ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक मरीज का ईलाज समय से हो. इसी के तहत प्रत्येक सप्ताह में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमे एक भी पैसा नही लिया जाता है. इस मौके पर आनंद सिंह पिंटू, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
