कोषागार कर्मियों ने दो घंटे किया कार्य बहिष्कार,धरना

बलिया: कोषागार कर्मियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना आंदोलन शुरू किया. इसके बाद मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह को अपने मांगपत्र के साथ ज्ञापन सौंपा. उप्र कोषागार संघ के प्रांतीय संगठन के आवाह्न पर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है.
प्रदेश स्तर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इसके बाद धरने पर बैठ गये. उप कोषागारों में भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार और धरना दिया गया. बहिष्कार आंदोलन 14 सितम्बर तक चलेगा.
इसके बाद जिलाधिकारी को पत्रक देने के बाद 16 सितम्बर को कोषागार निदेशालय का घेराव होगा. इस क्रम में 19 सितम्बर को कार्य के पूर्ण बहिष्कार के बाद 20 सितम्बर को प्रदेश संगठन के आवाहन पर कार्यवाही होगी.
इस मौके पर कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष सत्या सिंह, महामंत्री वेदप्रकाश पांडेय, सुशील पांडेय, बृजेश सिंह, कोषागार संघ के अध्यक्ष अवधेश यादव, महामंत्री दिनेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष अतुल तिवारी, उपाध्यक्ष फखरे आलम, धर्मनाथ गोस्वामी, उमाशंकर गुप्ता, राधामोहन गुप्ता, सुरेश प्रसाद, दिलीप कुमार, अजीत श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’