बलिया: कोषागार के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन बुधवार से शुरू हो जायेगा. कोषागार कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य कोषाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.
साथ ही उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 11 सितम्बर से आंदोलन की जानकारी दी.
संघ के अध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि 11 से 14 सितंबर तक बांह पर काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार होगा और 14 सितंबर को DM के जरिये सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा. 16 सितंबर को लखनऊ स्थित कोषागार निदेशालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और 17 से 19 सितंबर तक तीन दिन का कार्य बहिष्कार निर्धारित है.