संत रविदास जयंती समारोह में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती, ब्यासी गांव में रविवार को रैदास सेवा समिति के तत्वावधान में संत रविदास की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ धूम-धाम से मनाई गई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रैदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत को नमन किया. समिति की ओर से परिवहन मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को कर्तव्य पथ पर चलने का संदेश दिया है. रैदास ने कर्म की प्रधानता देते हुए कहा था- “मन चंगा तो कठौती में गंगा.
इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कृष्णा हमदर्दी ने संत रविदास के जीवन वृतांत पर आधारित कई भजन गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को आनंदित किया.श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अजय अंबेडकर, लक्की सिंह, दयाशंकर राम, गंगासागर राम, बब्बन विद्यार्थी, धनजी यादव, पवन गुप्ता, श्रीभगवान साहनी, राम गहन राम, रामबचन ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र राम, मुन्ना यादव, सुभाष, नंदलाल, श्यामलाल आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’