बलिया। सरकार का दावा है कि बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है. अगर कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब होता है तो त्वरित ट्रांसफॉर्मर लगाने के आदेश है.
बाँसडीह से रविशंकर पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत बाँसडीह में पर्याप्त बिजली रहने के बावजूद ट्रांसफॉर्मर के बिना लोग मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. दो दिन पहले कस्बा के नई पानी टंकी स्थित 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया. इस वजह से नगर पंचायत के लगभग एक चौथाई लोग प्रभावित हैं. इसी ट्रांसफार्मर से पानी टंकी भी भरती है. अब नगरवासियों को बिजली के साथ साथ पानी की भी किल्लत का भी मुकाबला करना पड़ रहा है. नगरवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए, ताकि उमस भरी गर्मी से निजात मिल सके.
बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि बिजली आपूर्ति के मामले में लोकधाम ठेकहां विद्युत उपकेंद्र की स्थिति अत्यंत दयनीय है. एक तो बिजली आती नहीं है, आती है तो लो वोल्टेज रहता है. यदि कहीं फ्यूज उड़ गया तो 10 से 12 घंटे की छुट्टी हो जाती है. भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली की भारी कटौती से लोग का हाल बेहाल हो गया है. नगर क्षेत्र में दोपहर में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती के अलावा सुबह-शाम बिजली गायब रहने के कारण लोग काफी परेशान हैं. 22 घंटे की जगह नगर क्षेत्र में दिन रात मिलाकर 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और खराब है. विद्युत कटौती से पेयजल संकट भी गहरा गया है.
(तस्वीर प्रतीकात्मक)