2023-24 हेेतु विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण शिविर का होगा संचालन

Training camp will be conducted in various sports for 2023-24

2023-24 हेेतु विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण शिविर का होगा संचालन

बलिया. क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0 प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश के समस्त जनपदों में खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को प्रदेशीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु तैयार करने के उद्देश्य से विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है.

इसके अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में हाकी, वालीबाल, कुश्ती, कबड्डी, शूटिंग, क्रिकेट, बाक्सिंग एवं खेलो इण्डिया सेन्टर के अन्तर्गत एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण शिविर एन0आई0एस0/कुशल प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जा रहा है.

उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतुु बालक/बालिका की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन पत्र भर कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया़ से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’