सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बेरुवारबारी चट्टी पर टैंकर के चपेट मे आने से शिक्षा मित्र की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है. बेरुवारबारी निवासी वहीद अंसारी 45 पुत्र इस्माइल साईकिल से बजार कर अपने घर जा रहे थे. बांसडीह की तरफ से आ रही टैंकर के चपेटे मे आने से उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई.