बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)।क्षेत्र के रक्सा स्थित किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2013 -14 के 20 बीएड प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम अभी तक रुका हुआ है. बीएड प्रशिक्षु परीक्षा परिणाम जानने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लगभग तीन वर्ष से भी अधिक समय हो गया, परिणाम रुका होने के कारण बीएड प्रशिक्षु कहीं भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं. किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना भी इनके लिए मुसीबत के समान है.
आखिर कब घोषित होगा बीएड प्रशिक्षुओं का रिजल्ट
2013- 14 में लगभग 20 छात्र- छात्राओं ने प्रबंधकीय कोटे के तहत एक वर्षीय बीएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश रक्सा के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लिया था. वर्ष 2014 में जुलाई माह में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल किया गया. अब लगभग 3 वर्षों से अधिक का समय बीत गया बावजूद इसके उन का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. जब ये प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह से अपनी शिकायत किए तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा गया कि इसमें मैं क्या कर सकता हूं, मेरे बस में कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबंधित जितने भी कॉलेज हैं, उन में किसी का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है.
प्रशिक्षुओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया गया
अब प्रश्न यह उठता है कि यदि इसी प्रकार होना था तो विद्यालय के प्रबंधक लल्लन सिंह तथा प्रचार्य के द्वारा प्रबंधकीय कोटे से प्रवेश करा कर इन प्रशिक्षुओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया गया? इतने लंबे इंतजार के बाद भी अब छात्र छात्राओं का सब्र का बांध टूटता जा रहा है. प्रशिक्षुओं ने बताया कि हम लोगों ने हर औपचारिकता पूरा किया, जहां हम से जितने पैसे तक मांगे गए, हम लोगों ने जमा किया लेकिन अन्य प्रशिक्षुओं का रिजल्ट घोषित हो गया तथा वह आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने लगे तथा और प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म अप्लाई करने लगे, लेकिन वे छात्र जिन का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है, दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इसमें से कुछ गरीब छात्र छात्राएं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.