रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती सहतवार स्टेशन के बीच पचरूखा देवी मंदिर के समीप बुधवार को प्रात : किसी ट्रेन की चपेट मे आने से 50 वर्षीय एक अज्ञात प्रौढ महिला की मौत हो गई. मृतक महिला लाल पीला रंग की कढाई की गई साड़ी पहने हुए है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई नगेद्र पांडेय ने आसपास के लोगो से शिनाख्त कराने का प्रयास किया. किन्तु उसकी शिनाख्त नही हो पायी. पुलिस द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया गया.