बैरिया :बैरिया तहसील क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार सुबह 54 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
बलिया बांसडीह के बीच बोहा में भारी बरसात के चलते रेल पटरी धंस जाने से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद करा दिया गया था. अब सब ठीक हो गया है.
आज सुबह अप सारनाथ एक्सप्रेस और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन इस रूट से सुरेमनपुर होकर अप की ओर गुजरी. उसके बाद से रेलवे स्टेशन पर चहल-पहल शुरू हो गया है.
स्टेशन मास्टर एपी मिश्रा ने बताया कि पहले से आदेश होने की वजह से इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेन 2 अक्टूबर तक बंद है. लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का आज परिचालन बलिया से ही होगा. आगे जैसा आदेश होगा उसी के अनुसार सब ट्रेन पहले की तरह चलने लगेगी.