सड़क पर जाम लगने से यातायात व्यवस्था बांधित

news update ballia live headlines

दुबहर, बलिया. लोकतंत्र का त्यौहार आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर यातायात व्यवस्था मानो रेग रही हो. सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के मुख्यालय एवं मुख्यालय से बैरिया की तरफ जाने में घंटो जाम के झाम में पड़ना पड़ा. प्रत्याशियों के समर्थन मानो पूरा ग्रामीण अंचल ही उमर पड़ा हो. स्थानीय थाने के सिपाही एवं कोतवाली अंतर्गत कदम चौराहे के सिपाही काफी प्रयास करते रहे. फिर भी यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न होता रहा. इससे आम जीवन जीवन जहां कष्ट में हुआ वही रोगियों को लेकर जाने वाले प्राइवेट वाहन जाम में फंसे दिखे. लग्न के दिन होने से यह और भी कस्टमय गुजरा. यह स्थिति बलिया जनपद के लिए 11 फरवरी तक रहेगी शुक्रवार 12 फरवरी नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. ऐसे में जिन अभ्यार्थियों को नॉमिनेशन करना होगा वे 12 तक कर सकते हैं. आम जनमानस को इससे बचना एवं स्वयं को तैयार कर घर से बाहर निकलना होगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’