परम्परागत ढंग से निकला चेहल्लुम जुलूस

सिकंदरपुर(बलिया)। कस्बे में चहल्लुम का जुलूस मंगलवार को निकाला गया. यह जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होकर कर्बला में जाकर सुपुर्द हो गया. यह चेहल्लुम का जुलूस मोहर्रम के 40 वें दिन मनाया जाता है. इस दिन कस्बे के सारे ताजिए अपने-अपने चौक से शाम 6 बजे से उठ कर सीधे दरगाह(बढ्डा) स्थित कर्बला में पहुंचकर दफन कर दिए गए. आज ही के दिन इमाम हुसैन को शहीद हुए 40 रोज़ पूरे होने पर मुस्लिम बंधुओ द्वारा मनाया जाता है. चेहल्लुम जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा, वहीं थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिलचंद तिवारी के नेतृत्व में फोर्स लगातार चक्रमण करती रही, और हर एक गतिविधियों पर लगातार नजर जमाए रखी. सुरक्षा की जिम्मेदारी की कमान उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर बलिया प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह, रामसहाय यादव आदि लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’