बलिया। सोमवार को मध्याहन एक बजे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक 11 सूत्री ज्ञापन प्रधानमंत्री को प्रेषित किया.
ज्ञापन में 500 रुपये एवं 1000 रुपये के नोट बंदी से व्यापार पर बुरा असर पड़ने तथा व्यापारियों के लिए अनेक समस्या पैदा होने की चर्चा की गई है. इसके बाद कैम्प कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमें अरविन्द गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार एवं कालाधन के खिलाफ जो कदम उठाया है हम उनके साथ हैं, परन्तु छोटे-छोटे नोटों का बाजार में उपलब्धता न होने से व्यापार व उद्योग ठप हो गया है. इसके संबंध में प्रधानमंत्री से आज हम कुछ सुविधाएं मांगे हैं. जो व्यापारी हित व जनहित में उचित है. बैठक में मनीष गुप्ता, आनन्द प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, मनोज राय आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.