बैरिया (बलिया)। स्थानीय कस्बा स्थित काली मंदिर के पास जीएसटी प्रणाली में स्थानांतरण हेतु प्रोविजनल आईडी पासवर्ड वितरण कैंप लगाया गया. कैम्प में रजिस्टर्ड व्यापारियों को बारीकी से जीएसटी के संबंध में समझाया गया.
जीएसटी कैंप में असिस्टेंट कमिश्नर जयंत कुमार सिंह ने व्यापारियों से कहा कि 31 दिसंबर 2015 तक के वैट के सभी पंजीकृत व्यापारियों के आईडी, पासवर्ड का वितरण किया जा रहा है. सभी व्यापारियों को जीएसटी पोर्टल पर जाकर दिनांक 31 दिसंबर 2016 तक प्रत्येक दशा में नामांकन सुनिश्चित कराना है. इसके फलस्वरुप उन्हें अस्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, जो जीएसटी लागू होने के दिनांक से प्रभावी होगा. वाणिज्य कर अधिकारी महमूद अंसारी ने व्यापारियों से कहा कि जीएसटी कानून व्यापारियों के हित में ही है.
31 दिसंबर तक नामांकन सुनिश्चित करा कर कानूनी ढंग से अपने को व्यवस्थित कराना व्यापारियों के हित में होगा. कनिष्ठ सहायक रोहित रत्न ने कहा कि टिन नंबर वाले रजिस्टर्ड व्यापारी जीएसटी में नामांकन कराते हैं तो उन्हें जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया जाएगा. इस मौके पर व्यापारियों ने उपस्थित होकर नामांकन फॉर्म भरा. साथ ही अधिकांश व्यापारियों ने जीएसटी के संबंध में विस्तार से जानकारी ले कर 31 दिसंबर तक नामांकन कराने का वादा किया. इस मौके पर दर्जनों व्यापारियों के साथ ही जीएसटी के सहायक कर्मचारी सुदेश कुमार, शिव कुमार व काफी संख्या मे व्यापारी मौजूद रहे.